New Shayari in Hindi 2023:- Huys, We have published Shayari in Hindi Love with Beautiful Hindi Shayari is Awesome, Sharing to Friends and Family…
दोस्तों क्या आपको भी शायरी पढ़ना पसंद करते हैं। या दोस्तों आप अलग-अलग नया शायरी लिखते हैं, तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं नया शायरी इन हिंदी अगर आप भी हिंदी में शायरी पढ़ते हैं तो यहां पर आपको कई तरह के बेस्ट शायरी हिंदी में देखने को मिलेगा। अगर आप इमेज डाउनलोड करना चाहते हैं, इमेज में डाउनलोड कर सकते हैं और उसके ऊपर टेक्स्ट भी हिंदी में लिखा रहेगा वह भी आप कॉपी पेस्ट कर सकते हैं। इस पोस्ट में आपको कई तरह के हिंदी शायरी देखने को मिलेगा।…
Click on Categories Best Shayari in Hindi, बेस्ट शायरी हिंदी 2023
Shayari in Hindi Attitude for Whatsapp, Facebook, Instagram
बचपन के खिलौने सा,
कहीं छुपा लूं तुम्हें आंसू बहाऊ,
पाव पेट को और पास लूं तुम्हें ||

उम्मीद मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नहीं,
बस कोई था जिस से यह उम्मीद नहीं थी!!

समय किसी का भी एक जैसा नहीं रहता।
उन्हें भी रोना पड़ता है, जो दूसरे को रुलाते हैं!!

क्यों ना सजा मिलती हमें मोहब्बत में आखिर,
हमने भी बहुत दिल तोरे थे उस शख्स की खातिर!!

जल्दी सो जाया करो दोस्तों!
यू रात भर जागने से मोहब्बत लौट कर नहीं आती!!

सिर्फ दिल नहीं उसने मेरी उम्मीद,
ख्वाब और रिश्ता सब कुछ चूर-चूर कर दिया!!

किसी का रूट जानना और अचानक बेवफा होना!
मोहब्बत में यही लम्हा कयामत की निशानी है!!

Shayari in Hindi Love for Boys & Girls, Husband, And Wife
वे सुना रहे थे अपने वफाओं की किस्से!
हम पर नजर पड़ी तो खामोश हो गई!!

मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नहीं!
बस कोई था जिस से यह उम्मीद नहीं थी!!

मुफ्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कुराने का हुनर!
बदले में जिंदगी की हर खुशी तबाह की है!!

हमारे बाद नहीं आएगा उसे चाहत का ऐसा मजा!
वह यारों से खुद का तक गिरेगा मुझे चाहो उसकी तरह!!

इस दुनिया के लोग भी कितने अजीब है ना!
सारे खिलौने छोड़ कर जज्बातों से खेलते हैं!!

जिसकी फितरत हमेशा बदलने की हो वह कभी किसी का ना हो सकता!
चाहे वह समय हो या इंसान!!

मैं किसी की याद में नहीं लिखता!
पर जब लिखता हूं तो किसी की याद जरूर आ जाती है!!

जिंदगी में ऐसे लोग भी होते हैं!
जिन्हें हम पा ना सकते सिर्फ चाह सकते हैं!!

Dosti Shayari in Hindi Images, Pictures, Photos
वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला!
दिल में सिर्फ उतर रहा है दिल तोड़ने वाला!!

एक उलझन है मेरी सुलझा दे!
कोई प्यार भुला कैसे जाता है बस इतना बता दे कोई!!

क्या लिखूं, अपनी जिंदगी के बारे में दोस्तों!
वो लोग ही बिछड़ गए जो जिंदगी हुआ करते थे!!

अल्फाज तेरे बदलने का दुःख नहीं है मुझको!
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं!!

दिल और नसीब की कभी नहीं बनती!
क्योंकि जो दिल में होता है वह नसीब में नहीं!!

अल्फाज तो बहुत है मोहब्बत बयान करने के लिए!
जो खामोशी नहीं समझ सकते वह अल्फाज क्या समझेगा!!

Best Shayari in Hindi for Motivational, Success, Study, Student, Life,
खामोशी बहुत कुछ खाती है!
कान लगाकर नहीं दिल लगाकर सुनो!!

अल्फाज कितना जल्दी दूर हो जाते हैं!
वह लोग जिन्हें हम जिंदगी समझ कर अभी होना नहीं चाहते हैं!!

मैं एक तन्हा मुसाफिर हूं,
जो ना बात किसी की करते करता है!
और ना बात किसी से करते हैं!!

सिद्धार्थ सिर्फ आज के गवाही दे सकते हैं मेरी!
कि दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुम्हें!!

आपका के देखो किसी से प्यार सच्चा!
फिर पता चलेगा हमने मुस्कुराना क्यों छोड़ दिया!!

मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा है!
कि यह शख्स सब कुछ हार गया फिर भी जिंदा है!!

आपकी सोच कि आपके दुख और खुश दोनों का कारण है!
फर्क यह पड़ता है कि आप सोचते क्या हो!!

Good Morning Shayari In Hindi for Motivational, Life, Love,
अल्फाज के दिल छोटे होते हैं!
और गमों की रात अक्सर लंम्बी!!

अकेला छोड़कर भी अकेला नहीं हूं मैं!
कुछ यू सहारा दिया है मेरे यादों ने मुझे!!

अल्फाज यह जो तुम्हें हमारी बातें हमारी शायरी,
पर कर मुस्कुराते हो देखना एक दिन दिल में समा जाएगा हमघ

किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती!
लेकिन किसी को पाकर खो जाने से कुछ बाकी भी नहीं रहता!!

यह हमारी मोहब्बत है या कुछ और यह तो पता नहीं!
लेकिन जो तुमसे है वह किसी और से नहीं!!

कमाल है ना आंखें तालाब नहीं है फिर भी भर जाती है!
और इंसान मौसम नहीं है फिर भी बदल जाता है!!

जिंदगी में कुछ जख्म ऐसे होते हैं जो कभी नहीं भरते!
बस इंसान उन्हें छुपाने का हुनर सीख जाता है!!

Students Shayari in Hindi for Life, Motivational
यह दोस्ती का खेल भी शतरंज के खेल से कम नहीं
!साहब हर कोई यह बस चाल चलता है!!

अहसास की बदल जाता है बस और कुछ नहीं होता!
मोहब्बत और नफरत एक ही दिल से होती है!!

मोहब्बत करनी है तो खुद से करो,
औरों के लिए तो दुनिया है ना!!

यादें जिंदगी में समय के साथ सब कुछ बदल जाता है!
लेकिन यादें कभी नहीं बदलती है!!

उन्हें किस्मत समझ कर सीने से लगाया था!
भूल गए थे किस्मत बदलते देर नहीं लगती!!


